Saturday, May 14, 2011

.......नो स्मोकिंग

अपनी आँखों में अलग रंग बसाया हमने, आइना खुद को दिखाया हमने |
जब भी मुश्किल में हुए, खुद को महसूस किया ,किस तरह घर अपना जलाया हमने ||
अँधेरा बढता गया तो रोशनी चाही,जलते चिराग को क्यूँ बुझाया हमने|||
हर एक सांस से संवरती है जिंदगी अपनी,अपने हाथों से खुद को मिटाया हमने ||||
अब जा रहे हैं छोड़कर इस दुनिया को, धुएं में सब कुछ लुटाया हमने||||
|

No comments:

Post a Comment