Saturday, May 14, 2011

नेता

इन नेताओं का भी जवाब नहीं, इनके जैसा किसी का अंदाज़ नहीं
हर कोई इनके आगे फेल होता है, ये खुश होते है जब इन्हें जेल होता है
हर काम को करते है सफाई से, भाई को लड़ा देते है भाई से
चोरी करके खुद को मासूम दिखाते है, जनता को अपना हमदर्द बताते है
देश को बाहर से नहीं, इन गद्दारों से खतरा है, इनकी चालों से हमारा हाल बिगड़ा है
मिलेगी सजा इन्हें ऐसी, सितम मालिक वो ढाएगा
मरेंगे तड़पकर ये लोग , वो दिन जल्दी ही आएगा

No comments:

Post a Comment