Saturday, May 14, 2011

(मैं कौन हूँ )

आंसू हूँ किसी की आँख का,या होठों की मुस्कान हूँ ?
जलता हुआ शम्मा हूँ ,या बुझता हुआ अरमान हूँ ??
जलजला ,तूफ़ान हूँ ,या दम तोड़ता इंसान हूँ ???
मुझको नहीं खुद की खबर ,मैं सत्य हूँ या ज्ञान हूँ ????
ढूँढता हूँ अस्तित्व अपना,मैं बोलता या मौन हूँ ?????
गर जानते हो तुम मुझे, तो बतला दो मैं कौन हूँ??????

No comments:

Post a Comment