बचपन
आओ हम सब अपने बचपन में लौट चले ।
खेलकूद जहाँ बड़े हुए उस आँगन में लौट चले ।
आओ हम सब अपने
जहाँ सुनहरी धूप थी, रंगी थी हर शाम ।
जहाँ न कोई फ़िक्र थी, नहीं था कोई काम ।
आओ फिर से उन बरसातों के दामन में लौट चले ।
आओ हम सब अपने
जहाँ माँ की थपकी, लोरी से सपनो में हम खो जाते थे ।
जहाँ पिता हमें कंधो पर लेकर, सारा शहर घुमाते थे ।
जो भूल गए उन यादो के सावन में लौट चले।
आओ हम सब अपने
जहाँ बाग़, बगीचे,तितली ,पक्षी, सबसे अपनी यारी थी ।
जहाँ दादा,दादी की बाँहों में हमने रात गुजारी थी ।
आओ उन प्यारी रातो के बंधन में लौट चले।
आओ हम सब अपने
जहाँ छीन गया अपना बचपन, हम बड़े हुए अरमानो से ।
जहाँ खुद को अकेला पाते है, हम घिरे हुए इंसानों से ।
आओ उन धुंधली यादो के दर्पण में लौट चले ।
आओ हम सब अपने बचपन में लौट चले ।
खेलकूद जहाँ बड़े हुए उस आँगन में लौट चले ।
No comments:
Post a Comment